समस्तीपुर : शादी समारोह में चली गोली, एक युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना छेत्र के मोरवा आनंदपुर गांव में भोज खाने के दौरान अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसे ताजपुर पुलिस व स्थानीय लोगों के मदद से उपचार के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सुचना मिलने के बाद एएसपी संजय कुमार पांडेय सदल बल सदर अस्पताल पहुंचे और अपने स्तर से जांच शुरू कर दिए हैं।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर : शादी समारोह में चली गोली, एक युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस 2मृत युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर मुहल्ला निवासी 22 वर्षिय मो अमन उर्फ डेविड के रूप में की गई है। घटना बुधवार की देर रात की बतायी जा रही है। घटना के संबंध में सुत्रों का बताना है कि ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा आनंदपुर गांव में बारात जाने से पूर्व आयोजित भोज के दौरान एक युवक आया और अमन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें एक से अधिक गोली उसे लग गयी और वह घटना स्थल पर ही गिर गया।

समस्तीपुर : शादी समारोह में चली गोली, एक युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस 3 जख्मी हालत में स्थानीय लोगों के द्वारा ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के संबंध में एएसपी सह सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय का बताना है कि एक युवक की एक से अधिक गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मृतक के परिजनों से प्राप्त जानकारी के आधार पर छापामारी शुरु कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article