घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह वार्ड नंबर 10 की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को फेंक दिया है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह वार्ड नंबर 10 की है।
बताया जा रहा है तीन-चार युवक पहले उस जगह शराब पार्टी किया। शराब पार्टी करने के बाद एक युवक को पहले बेरहमी से पिटाई की पिटाई करने के बाद युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद सड़क किनारे खेत में शव को फेंक दिया। हालांकि लोगों ने जब सुबह इस रास्ते से गुजर रहे थे तभी सड़क किनारे एक खेत में लाश पड़ा हुआ था।
इस घटना के बाद घटनास्थल पर काफी लोगों की भीड़ लग गई। वही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सिंघौल थाना पुलिस को दी। मौके पर सिंघौल थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि घटनास्थल पर शराब के बोतल सहित कई सामग्री भी बरामद हुआ है। लोगों ने बताया है कि पहले तीन-चार लड़के शराब पार्टी किया है शराब पार्टी करने के बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
इसी बात के विवाद के बाद युवक को गोली मार कर हत्या कर दी है। फिलहाल मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क