मामला बखरी थाना क्षेत्र के चकहमीद गांव के पास की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में अपराधियों ने एक युवक को गला दबाकर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बहियार में फेंक दिया। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या की खबर लगते ही परिजनों एवं ग्रामीणों में काफी पुलिस के खिलाफ आक्रोश दिखाई गई। यह पूरा मामला बखरी थाना क्षेत्र के चकहमीद गांव के पास की है।
मृतक युवक की पहचान बकरी थाना क्षेत्र के बहौरचक गांव के रहने वाले बिंदेश्वरी पासवान का पुत्र ललन कुमार पासवान के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में प्रजनन बताया है कि मृतक ललन कुमार सुबह 8:00 बजे घर से चाय पीकर अपने खेत के लिए निकला था आधे घंटे के बाद गांव के एक बच्चे ने सूचना दिया कि एक युवक का शव चकहमीद पास पड़ा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा मृत अवस्था में ललन कुमार पड़ा हुआ है।
इस दौरान परिजनों बताया है कि अपराधियों ने उसे गला दबाकर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। फिलहाल हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की काफी भीड़ घटनास्थल पर लग गई। जबकि स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना बखरी थाना पुलिस को दी। घटनास्थल पर बखरी थाने के पुलिस एवं बखरी डीएसपी कुंदन कुमार पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
हालांकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज कर के पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। इस घटना के बाद लोगों के बीच काफी पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी देखी जा रही है।
डीएनबी भारत डेस्क