बछवाड़ा पुलिस ने लूट कांड मामले के एक आरोपी को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र फतेहा पंचायत के फतेहा गांव स्थित रेलवे ओवरब्रिज के समीप एनएच 28 पर विगत दिनों फल व्यापारी से हुई थी लूटपाट

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत के फतेहा गांव स्थित रेलवे ओवरब्रिज के समीप एनएच 28 पर विगत दिनों फल व्यापारी से हुए लूट मामले बछवाड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । मामले को लेकर थानाध्यक्ष बछवाड़ा अजित कुमार ने बताया कि समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के महनैया गांव निवासी मो नबी हसन के पुत्र करीम उल्लाह हसन को गिरफ्तार किया गया है ।

बछवाड़ा पुलिस ने लूट कांड मामले के एक आरोपी को किया गिरफ्तार,भेजा जेल 2 उन्होंने बताया कि फतेहा पंचायत के फतेहा गांव स्थित रेलवे ओवरब्रिज के समीप एनएच 28 पर विगत दिनों फल व्यापारी से हुए लूट हुई थी । जिसको लेकर बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के शोकहरा एक पंचायत के शोकहरा गांव निवासी मो मोकील का पुत्र मंजूर आलम ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत किया था ।

- Sponsored Ads-

लूट कांड की शिकायत किए जाने के बाद से ही बछवाड़ा थाना पुलिस मामले के उद्भेदन करने में प्रयासरत थी । मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर लूट कांड में लूटे गए मोबाइल के आधार पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । साथ ही गिरफ्तार व्यक्ति के पास से लूट की मोबाइल भी बरामद की गई है ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया है । साथ ही घटना में शामिल अन्य आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है । जल्द ही सभी आरोपी कानून के शिकंजे में होगा ।

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार

Share This Article