समस्तीपुर में पुलिस सुस्त- अपराधी दुरुस्त, दिनदहाड़े ज्वैलरी दुकान में करोड़ों की लूट, अहले सुबह भी…

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है, जहां अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोहनपुर रोड नक्कू स्थान स्थित हीरा ज्वेलर्स की है जहां करीब 8 से 10 की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने एक करोड़ से अधिक की डकैती की। बड़ी लूट की इस घटना से व्यवसाइयों में एक बार फिर दहशत का माहौल है। समस्तीपुर में बेलगाम अपराधियों के सामने पुलिस बिल्कुल बेबस और लाचार बनी हुई है। पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड नक्कू स्थान स्थित हीरा ज्वेलर्स से दिनदहाड़े भीषण डाका की घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से निकल गए है।

- Sponsored Ads-

बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपये की ज्वेलरी बोरी में भरकर डकैत ले भागे। जानकारी के मुताबिक 10 से 12 की संख्या में अपराधी दुकान में घुसे जिसमे एक महिला डकैत भी शामिल थी। दुकान के गेट पर पहले वह महिला डकैत ही आयी और आभूषण देखने की बात कहकर अंदर घुसी। उसके साथ ही बाकी अपराधी भी घुस गए और अंदर दुकानदार उनके स्टाफ और मौजूद कस्टमर को गन पॉइंट पर लेकर लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर कई लोगों को बेरहमी से मारपीट कर जख्मी भी कर दिया। आराम से पूरे दुकान का सभी आभूषण और कैश बोरे में भर लिया और दुकान में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर डीवीआर भी लेते चले गए। दुकानदार और स्टाफ के सभी मोबाइल भी छीनकर चले गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मची हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी

Share This Article