मां ने बचाया पर इज्जत के डर से मर गई बेटी,पुलिस पर लापरवाही का आरोप
डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में मनचलों से परेशान एक नाबालिग लड़की 17 वर्षीय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि घटना से पहले कुछ लड़के उसके घर आए और लड़की को जबरन खींचकर अपने साथ ले जाने लगे।
इस दौरान लड़की की मां ने विरोध किया तो लड़कों ने लड़की को छोड़ दिया। फिर वो कमरे में गई और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना मोहिनउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के मदूदाबाद की है। मृतका के भाई ने बताया कि, आरोपी लड़के काफी दिनों से मेरी बहन को परेशान कर रहे थे। कॉलेज और कोचिंग जाती थी तो उसे रास्ते में रोकते थे, उससे मोबाइल नंबर मांगते थे।
ब
हन ने कई बार हम लोगों को बताया था। वहीं मृतका के टीचर भाई ने बताया कि, आरोपी युवक पिछले 5 महीने से परेशान कर रहा था। शनिवार को मैं मुजफ्फरपुर गया था। छोटा भाई और पिता भी घर पर नहीं थे। इसी दौरान आरोपी मेरे घर पहुंचा। वे मेरी बहन का नाम लेकर चिल्लाने लगा। इसी दौरान मेरी मां घर के बाहर आई। लड़के को देखकर पुलिस को फोन किया, लेकिन कोई नहीं पहुंचा।
मृतका के परिजन के मुताबिक, नाबालिग ने छेड़खानी की जानकारी दी थी तो माता-पिता ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की थी। इसके बाद आरोपी ने माफी मांगी थी और दोबारा ऐसा न करने की बात कही थी। लेकिन आज नाबालिग अपने कुछ दोस्तों के साथ लड़की के घर पहुंचा और उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगा।मृतका के भाई ने बताया कि, आरोपियों ने मेरी बहन का हाथ पकड़ लिया और जबरन खिंचकर ले जाने लगे।
मेरी मां ने तत्काल मेरी बहन को छुड़ाया और पुलिस को कॉल करने लगी। मां ने कई बार पुलिस को कॉल किया, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। लोक-लाज की वजह से बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। करीब 10 मिनट बाद मेरी मां घर के अंदर पहुंची तो देखा कि कमरा अंदर से बंद है। काफी देर तक आवाज दी, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिर मां ने रोते हुए पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी।
इसके बाद कुछ लोगों ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि बहन फंदे से लटकी हुई है। उसे तत्काल फंदे से उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, मौके पर मौजूद मृतका के मौसेरे भाई ने बताया कि, 20 से 25 लड़कों ने हमारे घर को घेर लिया था और दीदी को जबरन ले जा रहे थे। जब उन्हें रोका गया तो गंदी-गंदी गालियां देने लगे, धमकाने लगे। हालांकि, मौसी के विरोध के बाद सभी लड़के भाग गए।
इस संबंध में मोहिनउद्दीननगर थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। छात्रा के परिजनों की ओर से लिखित शिकायत की गई है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब देखने वाली बात होगी इस पूरे मामले में समस्तीपुर पुलिस क्या उचित कार्रवाई कर पाती है क्या उसे छात्र को न्याय मिलेगा।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट