बेगूसराय जिला के बखरी परिहारा थानाक्षेत्र की घटना। पीड़ित महिला एक दिन पहले प्रेमी संतोष संग शादी करने की नियत से खगड़िया जिला से भागकर बेगूसराय आई थी, जहां प्रेमी ने रूपया के लिए 05 लड़कों से साथ पीड़ित को संबंध बनाने का षडयंत्र रचा, जिसमें तीन लड़कों ने लड़की के साथ संबंध बनाया, इसी बीच लड़की मौका पाकर भाग निकली और बेगूसराय पुलिस से संपर्क किया।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के सहायक थाना परिहारा क्षेत्र में एक युवती के साथ हुआ गैंगरेप की घटना। लाइनर सहित तीन को पुलिस ने लिया हिरासत में। जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि उक्त लड़की अपने प्रेमिका के साथ शादी की नियत से घर से भाग गई। इसके बाद प्रेमिका ने कुछ रुपये की लालच में अपने तीन दोस्तों से सम्बंध बनवाया। मौका पाकर पीड़ित लड़की भाग निकली। एसपी स्वयं मामले को संज्ञान में लेकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
सहायक थाना परिहारा क्षेत्र अर्न्तगत शादीशुदा महिला को प्रेम-प्रसंग में भगा कर षडयंत्र रच कर यौन अपराध मामलें में प्रेमी सहित 03 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।
घटना के संबंध में एसपी मुख्यालय ने बताया कि 27 अक्टूबर को समय लगभग 00:15 बजे एक महिला के द्वारा उसके साथ कुछ लोगों के द्वारा जबरन संबंध बनाने की सूचना मिली।सूचना मिलते ही ओपी थानाध्यक्ष परिहारा सशस्त्र बल के साथ अविलंब मौके पर पहुंच कर मामलें की जांच में जुट गए।
जांच के क्रम में पाया गया कि पीड़िता एक दिन पहले अपने प्रेमी संतोष कुमार पिता- उमेश सिंह खगड़िया जिला के बेलदौर निवासी के साथ शादी करने के नियत से भागी और परिहारा आई है। जहां उसके प्रेमी के द्वारा परिहारा के कुछ लड़के आकाश, भोला, नितीश संजीव और छोटू के साथ कुछ रूपया के लिए पीड़िता के साथ संबंध बनाने को लेकर षडयंत्र किया गया।
पीड़िता के अनुसार 03 लोगों के द्वारा संबंध बनाया गया है। उसी बीच मौका देख कर पीड़िता वहां से भाग गई और पुलिस गश्ती गाड़ी के पास पहुंची। पीड़िता के बताए अनुसार पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमी संतोष के साथ नीतीश और संजीव को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त सभी आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है। जिसमें परिहारा थानाध्यक्ष संजीत, सशस्त्र बल परिहारा ओपी एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया है। गठित टीम के द्वारा घटना में संलिप्त अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
उक्त मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है तथा पीड़ित महिला का मेडिकल जॉच कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जल्द चार्जशीट एवं स्पीडी ट्रायल प्रारंभ कराने का आदेश दिया गया है। आरोपी को स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचाना खगड़ियासजिला के बेलदौर थाना बेलदौर गांव निवासी पिता उमेश सिंह का पुत्र व पीड़िता का प्रेमी संतोष कुमार, बेगूसराय जिला के बखरी परिहारा निवासी पिता अनिल साह का पुत्र नीतीश कुमार एवं पिता अशोक साह का पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गई है।