डीएनबी भारत डेस्क
बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां जिले में अपराधियों का मनोबल एक बार फिर देखने को मिला है। बिथान थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहमा गांव में सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गांव के ही एक ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी।

देर रात वो मंदिर ढाला की ओर से अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया। गोली सीधे सिर में लगी जिससे उन्होंने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान गांव के ही रामविलास साह के पुत्र ललित कुमार साहू के रूप में की गई है, जो वर्षों से गांव में ग्रामीण चिकित्सक के तौर पर कार्यरत थे। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी।
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे।स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बिथान थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है। लेकिन पुलिस को आक्रोशित लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। लोग घटना स्थल पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हैं। आक्रोशित लोगों ने शव को पुलिस के हवाले करने से भी साफ मना कर दिया। इस संबंध में बिथान थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।
उन्होंने बताया कि घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल हत्या का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है। शव को कब्जे में लेने की कोशिश की जा रही है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट