पर्रा में श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

माघ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा सोमवार 19 जनवरी से पर्रा स्थित समाज सेवी विपीन सिंह के दरवाजे पर नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत महापुराण नवाह यज्ञ आयोजित किया गया है।

- Sponsored Ads-

 जिसे लेकर ग्रामीणों के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ विपीन सिंह, मनोज सिंह, नवीन सिंह आदि के नेतृत्व में निकाली गई।जो पर्रा पंचायत के विभिन्न मोहल्लों से गुजरते हुए पुणह यज्ञ स्थल पर पहुंच कुंवारी कन्याओं के द्वारा अपने अपने कलश को स्थापित किया गया। 

पर्रा में श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा 2कथा आयोजन समिति के विपीन सिंह आदि लोगों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कोरवा से पधारे कथा वाचक पंडित श्री प्रभाकर पाण्डेय जी महराज के द्वारा नौ दिनों तक 2 बजे से शाम तक संगीत मय कथा प्रवचन 27 जनवरी तक किया जाएगा। जिसे लेकर कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई है।

पर्रा में श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा 3मौके पर सत्येन्द्र सिंह, रामदेव सिंह, अर्जून सिंह,राज नन्दन सिंह, राम लगन सिंह, राजेश प्रसाद सिंह, अनिल सिंह, नन्द किशोर सिंह, अरविंद सिंह,वष्ठि सिंह, संजीव सिंह, जितेन्द्र सिंह,अमर जीत सिंह, शैलेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, अजित सिंह,धीरज बास, अनमोल कुमार, राहुल कुमार, नीरज सिंह समेत सेकरो ग्रामीण मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article