परमात्मा ने जो हमारे भाग्य में लिखा उसे कोई मिटा नहीं सकता परंतु जब पूर्ण संत की शरण में जाने से परमात्मा द्वारा लिखा-लेख भी मिट जाता है – साध्वी जी

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

तेघड़ा बाजार पुराना ब्लॉक स्थित रसोई महल परिणय गार्डन परिसर में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित श्री रामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में सर्वश्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य शिष्याओं ने श्री रामचरितमानस और गीता वर्णित ज्ञान यज्ञ का वर्णन करते हुए कहा कि “ काहु न कोउ सुख-दुख कर दाता ।

निज कृत कर्म भोग सबु भ्राता ॥’’ अर्थात कोई किसी को सुख या दुख नहीं देता मनुष्य अपने कर्मों से ही सुख दुख प्राप्त करता है, पर विचार करना होगा कि हम कर्म बंधन से किस प्रकार मुक्त हो सकते हैं । शास्त्र कहते हैं कि परमात्मा ने जो हमारे भाग्य में लिखा उसे कोई मिटा नहीं सकता परंतु जब पूर्ण संत की शरण में जाने से परमात्मा द्वारा लिखा-लेख भी मिट जाता है अतः कर्म बंधन से मुक्ति की युक्ति है -पूर्ण संत द्वारा प्राप्त “ब्रह्मज्ञान’’।

- Sponsored Ads-

जब पूर्ण संत जीवन में आते हैं तो वह हमारे भीतर ज्ञानाग्नि प्रकट करते हैं, जिस ज्ञान अग्नि में हमारे कर्म धीरे-धीरे जलकर स्वाहा हो जाते हैं। भगवान श्री कृष्ण गीता में भी कहते हैं कि “ ज्ञानाग्नि: सर्वकर्माणि भस्मसात्कुरुते तथा ।’’

परमात्मा ने जो हमारे भाग्य में लिखा उसे कोई मिटा नहीं सकता परंतु जब पूर्ण संत की शरण में जाने से परमात्मा द्वारा लिखा-लेख भी मिट जाता है - साध्वी जी 2पूर्ण संत जब ज्ञान प्रदान करते हैं तब हृदय में स्थित परमात्मा का प्रगटिकरण होता है, भगवान का दर्शन होता है और यह मनुष्य जीवन मिला ही है उस भगवान के दर्शन को प्राप्त करने के लिए । भगवान दिव्य है इसलिए भगवान का दर्शन प्राप्त करने के लिए दिव्य दृष्टि चाहिए। भगवान श्री कृष्ण अर्जुन से गीता में कहते हैं कि “ दिव्यं ददामि ते,चक्षुः पश्य मे योगमैश्वरम्’’। अर्थात मैं तुझे वह अतीन्द्रिय, अलौकिक रूपको देखनेकी सामर्थ्यवाले दिव्य नेत्र प्रदान करता हूं जिससे तुम अतीन्द्रिय मेरी ईश्वरीय योग शक्ति को देख सकेगा।

जिस प्रकार मेहंदी के पत्तों में रंग है लेकिन प्रकट करने की एक युक्ति होती है ठीक इसी प्रकार भगवान हमारे अंदर है देखने की युक्ति चाहिए और वह युक्ति है “ दिव्य दृष्टि’’। भगवान को दर्शन मात्र वेदों के पठन-पाठन तथा कथा कहानियों को सुनने से नहीं होता भगवान दिव्य है तो दर्शन के लिए दिव्य नेत्र चाहिए । समस्त तेघरा धर्मालंबीयों एवं भगवत पिपासुओं का सहयोग सराहनीय रहा

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित तरंग तेघड़ा एवं श्याम शखी नारी शक्ति तेघड़ा श्रीमति शकुन देवी ,श्रीमति सुशिला देवी, श्रीमती शशि टिवडे़वाल, श्रीमती सुधा सुल्तानियां, श्रीमती कविता केडिया एवं श्रीमती वर्षा अशोक कुमार संवाददाता हिंदुस्तान बेगूसराय,  ब्यूरो टीवी 9 भारत वर्ष बेगूसराय,  सुमित कुमार बबलू इलेक्ट्रिक मीडिया  बेगूसराय, श्री अजित कुमार झा  दैनिक जागरण तेघड़ा बेगूसराय किया गया और समापन पावन आरती से की गई।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article