24-26 फरवरी महादेव पुजा, 27-28 महामंत्र सीताराम नाम अखण्ड संकृतण एवं सत्यदेव स्वामी का पूजनोत्सव
डीएनबी भारत डेस्क

देवाधिदेव महादेव मंदिर बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बथौली चौक बथौली में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूजा -अर्चना, अराधना, दान, महादान के साथ शास्त्र सम्मत व विधि-पूर्वक पांच दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन समस्त बथौली पंचायत वासियों द्वारा किया जा रहा है। जिसका श्रीगणेश करते हुए सर्वप्रथम बथौली पंचायत के पारम्बा – जगदम्बा स्वरुपा 501 कन्याओं ने उपवास में रहकर व दृढ़ संकल्प के साथ नेम व्रत पूर्वक आचार्य द्वारा आवाहित देवताओं को साक्षी मानकर गंगा स्नान के साथ क्लश में गंगा जल भरकर खुले पांव सिमरिया धाम की रेतीली बालू, सड़क की कंक्रीट पर चलकर भ्रमण किया।
क्लश शोभा यात्रा सिमरिया धाम से राजेंद्र सेतू स्टेशन, एनटीपीसी बरौनी थर्मल, चकिया, बीहट के रास्ते जीरोमाइल गोलम्बर होते हुए पपरौर,सिंगदाहा,बथौली रेलवे क्रासिंग पारकर बथौली गांव में प्रवेश करते हुए अनुष्ठान स्थल बथौली चौक होते हुए बखतपूर, हामोडीह, सुल्तानपुर होते हुए समस्त बथौली पंचायत का भ्रमण कर अनुष्ठान स्थल बथौली चौक पहूंचा। जहां विधि-विधान के साथ क्लश को रखा। जहां प्रसिद्ध आचार्यों द्वारा पांच दिवसीय अनुष्ठान कार्य आरम्भ किया गया।
क्लश शोभा यात्रा में मोनिका कुमारी, ऋतिका कुमारी, अन्नु कुमारी, फुल्टन कुमारी, रुपम कुमारी, अंकिता कुमारी,कोमल कुमारी, ज्योति कुमारी,जुली कुमारी,सुमन कुमारी, नंदनी कुमारी, सपना कुमारी, खुशी कुमारी, शीला कुमारी सहित 501 कन्याएं अपने अपने माता-पिता, अभिवावकों के साथ भाग लिया। इस पुनीत अवसर पर पैक्स अध्यक्ष बथौली संजय कुमार, उप मुखिया संतोष शर्मा, पंसस उपेन्द्र कुमार, पूर्व मुखिया साधू पासवान, पूर्व सरपंच सुरेश चौधरी, पंच मिथलेश शर्मा, बबलू कुमार, जनार्दन तांती, संतोष प्रसाद, पप्पू पासवान, प्रवीण कुमार साह, मनोहर लाल साह, राजा पासवान, अशोक पासवान, मनोज साह एवं नन्दन कुमार सहित समस्त
बथौली पंचायत वासियों ने क्लश शोभा यात्रा एवं महाशिवरात्रि पूजा महोत्सव के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय अनुष्ठान कार्य के सफलता को लेकर समस्त बरौनी प्रखण्ड वासियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों तथा मिडिया बंधुओं से सहयोग का अपिल किया। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए पैक्स अध्यक्ष बथौली संजय कुमार ने बताया कि बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बथौली चौक अवस्थित शिव मंदिर का पुनर निर्माण के साथ मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवलिंग स्थापित किया जा रहा है। जिसको लेकर 24 से 26 फरवरी तक देवाधिदेव महादेव पूजा, 27-28 फरवरी को महामंत्र सीताराम नाम अखण्ड संकृतण एवं सत्यदेव स्वामी जी महाराज का पूजनोत्सव के साथ पवित्र अनुष्ठान सम्पन्न होगा।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट