बछवाड़ा के गीताधाम फतेहा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सदगुरुदेव बाबा भंडारी की पूजा-अर्चना के बाद शिष्यों के बीच दीक्षा कार्यकर्म का किया गया आयोजन

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के फतेहा गीताधाम ठाकुरवाड़ी में रविवार को गुरु पूजनोत्सव को लेकर श्रधालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। गुरु पुर्णिमा को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में आना शुरु हो गया था। गीताधाम फतेहा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सदगुरुदेव बाबा भंडारी की पूजा-अर्चना के बाद शिष्यों के बीच दीक्षा कार्यकर्म का आयोजन किया गया। सदगुरुदेव श्री श्री 108 श्री राम सुमिरन दास जी महराज से विभिन्न जिले से आने वाले सैकड़ो महिला पुरूष शिष्यो ने दीक्षा ग्रहण किया।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा के गीताधाम फतेहा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सदगुरुदेव बाबा भंडारी की पूजा-अर्चना के बाद शिष्यों के बीच दीक्षा कार्यकर्म का किया गया आयोजन 2फतेहा के इस पावन धरती गीताधाम में जिले ही नही बल्कि देश के विभिन्न राज्यो से लोग गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दीक्षा ग्रहण करने व गुरू के दर्शन के लिए गीताधाम पहुंचते है। वही गीताधाम परिसर में पूजनोत्सव को लेकर चल रहे अनुष्ठान व भक्तिमय वातावरण को लेकर आये हुए श्रद्धालु भाव विभोर दिखे। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गीताधाम फतेहा में श्रद्धालुओ के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें लोगो ने श्रद्धा पुर्वक प्रसाद ग्रहण कर अपने गुरु महराज को प्रणाम करते हुए अंजाने में होने वाली गलती के लिए क्षमा याचना करते हुए अपने अपने घर की ओर प्रस्थान किया।

बछवाड़ा के गीताधाम फतेहा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सदगुरुदेव बाबा भंडारी की पूजा-अर्चना के बाद शिष्यों के बीच दीक्षा कार्यकर्म का किया गया आयोजन 3गुरु पुर्णिमा के अवसर पर प्रसिद्ध गीताधाम के मंहथ श्री श्री 108 श्री राम सुमरन दास जी महराज ने कहा कि गुरु पुर्णिमा के दिन सनातन धर्म प्रेमी के लिए सदगुरूदेव महराज में परब्रह्म में दिखाई देते है। इसी कारण आज के दिन शिष्य अपने गुरु का दर्शन कर पूजा करते है। इंसान अपने जन्म के साथ मां और पिता के बाद गुरू से सिखना आंरम्भ करता है। मनुष्य का प्रथम गुरु मां होती है दुसरा शिक्षा देने वाले गुरु होते है। बढ़ते जीवन के साथ गुरु भी बदलते रहते हैं लेकिन उनका उद्देश्य एक ही होता है और इसका जितना अनुसरण हम करेंगे, जीवन उतना ही सफल और आनंदमय हो जाएगा।

बछवाड़ा के गीताधाम फतेहा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सदगुरुदेव बाबा भंडारी की पूजा-अर्चना के बाद शिष्यों के बीच दीक्षा कार्यकर्म का किया गया आयोजन 4उन्होने कहा कि लोग गुरू का अनुशरण कर हर बाधा को दुर करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंच जाता है। मौके पर आत्माराम महराज,संजय कृष्ण चौधरी,रजनीकांत चौधरी,शंभुनाथ चौधरी,निरंजन पाण्डेय, बबलू झा,समेत विभिन्न जिला से आये भक्त जन समेंत हजारो श्रद्धालु मौजूद थे।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article