डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बीहट में शहीद दिनेश प्रसाद सिंह की 22वीं पुण्यतिथि पर अतिथियों व ग्रामीण बुद्धिजीवियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं समापन समारोह के मौके पर खेलकूद में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। दिनकर पुस्तकालय, सिमरिया के तत्वावधान में आयोजित शहीद दिनेश सिंह स्मृति पाखवाड़ा के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता का सिलसिला आगे भी जारी रहना चाहिए।

इससे बच्चों की प्रतिभा में निखार आएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विंग कमांडर रंजीत कुमार ने बच्चों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए खेल और अनुशासन दोनों की जरूरत है। आयोजन समिति ने बच्चों के विकास के लिए जो कदम उठाया है वह काबिले तारीफ है। दिनकर व दिनेश सिंह जी के सपनों को साकार करने के लिए यह एक जरूरी कदम है। आशीर्वाद रंगमंडल के निदेशक डॉ. अमित रौशन ने कहा कि बच्चों के विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक विकास हेतू नाटक को भी दिनकर जयंती के कार्यक्रमों में शामिल किया जाना चाहिए।
दिनकर जयंती के मौके पर नाटक फेस्टिवल किया जाना चाहिए। उन्होंने सिमरिया के एक बच्चे को दिनकर पुस्तकालय की अनुशंसा पर हर वर्ष मुफ्त आईटीआई का प्रशिक्षण देने की घोषणा की। जिला परिषद उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने कहा कि दिनेश सिंह के सपने को साकार करने के लिए हम सब सदैव तत्पर रहेंगे। वहीं एनटीपीसी के पदाधिकारी वरिष्ठ प्रबंधक के एन मिश्रा ने खिलाड़ियों व आयोजकों को बधाई दी।बीहट नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने कहा कि खेल बच्चों के करियर के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार प्रवीण प्रियदर्शी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मणदेव कुमार ने किया। अतिथियों का स्वागत पुस्तकालय के सचिव संजीव फिरोज ने किया।
शहीद दिनेश सिंह स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित कबड्डी व वॉलीबॉल के विजेता व उपविजेता टीम को और दौड़, वर्डगेम, ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक प्रतियोगिता में चयनित कुल 82 प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं खेलकूद को सफल बनाने में सहयोग कर रहे कार्यकर्ताओं व पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। दिनकर प्लस टू स्कूल की छात्राओं ने संगीत शिक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में दिनकर के गीत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
मौके पर दिनकर प्लस टू स्कूल के एच एम कुलदीप सिंह यादव, दिनकर स्मृति विकास समिति के कोषाध्यक्ष रामनाथ सिंह, मनीष कुमार, प्रियव्रत कुमार, कृष्ण मुरारी, गुलशन कुमार, केदारनाथ भास्कर, वतन कुमार, राधारमण राय, अमर कुमार, जितेन्द्र झा, विष्णुदेव राय, अमित कुमार, वैद्यनाथ राय, शिवराम सिंह विपुल, कुन्दन झा, राधे कुमार, मिथिलेश कुमार, रामानुज राय, अशोक पासवान, प्रमोद सिंह, ललन कुमार सिंह, गीता राय समेत सैकड़ों ग्रामीण व खिलाड़ी मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट