खोदावंदपुर प्रखंड में बाल एवं महिला सभा का आयोजन

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा एवं बरियारपुर पश्चिम पंचायत भवन परिसर में बाल एवं महिला सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया बेबी देवी एवं बाबू प्रसाद वर्मा ने किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में स्कूली बच्चो ने अपने विद्यालयों के समस्याओं से पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत कराया। इस अवसर पर बच्चो ने कहा कि गर्मी के इस मौषम में हमारे विद्यालय में स्वच्छ पेयजल का अभाव है। साथ ही मध्यान भोजन नही बनने , छात्र के अनुपात में शिक्षकों की कमी , बेंच डेक्स का अभाव , विद्यालय में चाहर दिवारी का न होना , शौचालय की कमी सहित विभिन्न समस्याओं का खुलकर चर्चा किया।

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियो ने छात्र छत्राओ द्वारा बताए गए समस्याओं पर विचार मंथन करते हुए उसके समाधान हेतु प्रयास करने का निर्णय लिया।

मौके पर बीपीओआरओ अलका कुमारी , पूर्व मुखिया टिंकू राय , पंचायत सचिव मनीष कुमार , चन्द्रशेखर पासवान, लेखपाल पूजा कुमारी , कार्यपालक सहायक देव कुमार , वार्डसद्स्य गोपाल गुप्ता , चन्द्रशखर चौधरी , सुनील कुमार , किसान उच्च विद्यालय के प्रधानध्यापक अरुण कुमार सहित पंचायत स्थित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानध्यापक मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवादाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article