डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के नियमानुसार राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा कराए जा रहे पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से मंगलवार को सम्पन्न हो गया।सहुरी पंचायत में सुबह 7 बजे से भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ उच्च विद्यालय में सदस्यों ने अपने अपने मनपसंद उम्मीद वारों को मतदान किया। मतदान सुरक्षित व निष्पक्ष हो इसके लिए पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा व अजय कुमार के नेतृत्व में महिला व पुरुष के सस्त्र बल काफी संख्या में तैनात किए गए थे।
इसके अलावे थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर संजीव कुमार भी दल-बल के साथ मौके पर मौजूद थे। मतदान केंद्र से बाहर खरे मतदाताओं ने बताया कि यह अध्यक्ष पद के लिए मुखिया प्रतिनिधि जय जय राम सहनी व रत्नेश कुमार सिंह के बिच सिधा मुकाबला है। लोगों ने बताया कि आश्चर्य यह है कि दोनों प्रतियाशी आज एक दूसरे को हांथ थामें घुमते और बातचीत के क्रम में हंसते हंसाते नजर आ रहे हैं।
मतदान केंद्र पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों प्रतियाशी ने जो आज एक दूसरे का हांथ थामें मतदान केंद्र पर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करने आए वो काबिले तारीफ है ऐसा नजारा आज तक हम लोगों ने कभी नहीं देखा था।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट