वीरपुर प्रखंड कार्यालय स्थानांतरण के विरोध में फूटा गुस्सा: ‘प्रखंड बचाओ संघर्ष समिति’ का एक दिवसीय धरना

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पर्रा स्थानंतरण के विरोध में प्रखंड बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना दिया ।जिसकी अध्य्क्षता सह संचालन समिति के अध्य्क्ष व पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह ने किया।

- Sponsored Ads-

धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 1994 में तत्कालीन विधायक शिवदानी प्रसाद सिंह के अथक प्रयास से उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव ने वीरपुर में प्रखंड सह अंचल कार्यालय का स्थापना किया।जिससे यहां के आठों पंचायतों को आने-जाने में काफी सुविधा उपलब्ध हो रही थी।इन दिनों प्रखंड सह अंचल कार्यालय को पर्रा किए जाने की तैयारी बेहद दुखदायी है।वीरपुर मुख्य केंद्र में पड़ता है इसलिए यह कार्यालय यहां रहनी चाहिए।उन्होंने कहा कि बिना किसी को जानकारी दिए व चुपचाप इस तरह के कदम उठाना औचित्य नहीं है।जिससे इसको लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।उन्होंने इस प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की।

वीरपुर प्रखंड कार्यालय स्थानांतरण के विरोध में फूटा गुस्सा: 'प्रखंड बचाओ संघर्ष समिति' का एक दिवसीय धरना 2वीरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राम प्रवेश सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पंचायत समिति की बैठक किए बिना व अन्य किसी जानकारी दिए बिना यह कदम बिल्कुल निराधार है।उन्होंने कहा कि वीरपुर के लिए यह कार्यालय लोगों की मान-सम्मान व आत्मा से जुड़ा हुआ है।भवानंदपुर के मुखिया दीपक कुमार ने कहा कि वीरपुर पहले बरौनी प्रखंड कार्यालय का एक हिस्सा था।वर्ष 1994 में यह स्वतंत्र रूप से वीरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय बनाया गया।इसे अब कुछ पर्रा के तरफ ले जाना कही से उचित नहीं है।उन्होंने कहा कि यह कार्यालय यही रहे इसको लेकर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष की लड़ाई लड़ेगे।

गेनहरपुर के मुखिया अशोक पासवान ने कहा कि जब से यह सूचना मिली थी कि अब यह कार्यालय यहां से स्थानांतरित किया जा रहा है तब लोगों की परेशानी काफी हो गई है,चुके वीरपुर केंद्र बिंदु है।जहां से हर पंचायतों के लोगों का आना जाना सुलभ होता है।जिला पार्षद प्रतिनिधि रौशन चौरसिया ने कहा कि कुछ जनप्रतिनिधियों ने 8 बजे रात्रि में तत्कालीन डीएम तुषार सिंगला को टॉर्च की लाइट में पर्रा का जमीन दिखाकर यहां प्रखंड सह अंचल कार्यालय बनाने की मांग की थी।जो पूरी तरह से औचित्य नहीं है।इसे अविलंब वीरपुर में ही रहने की मांग की।वीरपुर पश्चिम के मुखिया त्रिपुरारी कुमार ने कहा कि यह क्षेत्र जीरोमाइल है,जहां चारों दिशाओं के लोग आराम से पहुंच सकते हैं।वीरपुर पूर्वी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह उर्फ बुटाली सिंह ने कहा कि वीरपुर जन-जन के लिए हृदयस्थली है।

वीरपुर प्रखंड कार्यालय स्थानांतरण के विरोध में फूटा गुस्सा: 'प्रखंड बचाओ संघर्ष समिति' का एक दिवसीय धरना 3सभी सरकारी दफ्तरों में सभी पंचायतों के लोग आसनी से आ जाते हैं।धरना को पंसस मुकुल प्रकाश,रीता कुमारी,पैक्स अध्य्क्ष प्रमोद चौधरी,पूर्व मुखिया सुखराम महतो,फूलचंद यादव,राम प्रवेश चौरसिया,रंजीत प्रसाद सिंह,अरविंद कुमार कुशवाहा,बबलू चंद्रवंशी,शंभू झा,सच्चिदानंद राय,राम सुंदर सिंह कुशवाहा,अर्जुन यादव व सुमन कुमार आदि ने संबोधित किया।धरना में पर्रा पंचायत को छोड़कर सभी 7 पंचायतों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने एक स्वर में प्रखंड सह अंचल कार्यालय वीरपुर में ही रहे,इसको लेकर आवाज बुलंद किया।कार्यक्रम के अंत में समिति के पांच सदस्यीय कमेटी ने बीडीओ व सीओ को इसको लेकर मांग पत्र सौंपा।

इस संबंध में सीओ भाई वीरेंद्र ने कहा कि 17 फरवरी 2025 को तत्कालीन डीएम तुषार सिंगला ने स्थानीय हाई स्कूल में विभिन्न विभागों के क्रियान्वयन को लेकर स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी।इसी दौरान कुछ जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उन्हें पर्रा में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध होने की जानकारी को अवगत कराया था।तभी उन्होंने उस स्थल पर पहुंच कर जमीन का स्वयं मुआयना किया था।उसके बाद उन्होंने सदर डीसीएलआर को निर्देश जारी करते हुए उक्त जमीन के कागजात व अन्य सभी पहलुओं को जांच करवाया था।

वीरपुर प्रखंड कार्यालय स्थानांतरण के विरोध में फूटा गुस्सा: 'प्रखंड बचाओ संघर्ष समिति' का एक दिवसीय धरना 4भवन बनने को ले अंतिम प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई है।उन्होंने कहा कि वीरपुर में ही अगर जमीन उपलब्ध कराई जाती है तो हरसंभव यही प्रखंड सह अंचल कार्यालय बनाने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले को लेकर एक बार अवश्य वरीय अधिकारियों से मिलने की बात कही।

Share This Article