बछवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रतीक्षा सूची में नाम शामिल करने पर अवैध उगाही को लेकर लाभुकों ने किया प्रदर्शन

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

प्रखंड क्षेत्र के दादूपुर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के प्रतीक्षा सूची में शामिल करने के नाम पर पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा चार से पांच हजार तक राशि उगाही के खिलाफ गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए बीडीओ एवं पंचायत रोजगार सेवक के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। नारेबाजी करते हुए लोगों ने भ्रष्ट  बीडीओ पीआरएस शर्म करो, प्रतीक्षा सूची में अवैध उगाही करना बंद करो, बीडीओ तेरी गुंडागर्दी नहीं चलेगी,भ्रष्ट पीआरएस को मुआत्तल करो नारा लगाकर विरोध प्रकट किया।

बछवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रतीक्षा सूची में नाम शामिल करने पर अवैध उगाही को लेकर लाभुकों ने किया प्रदर्शन 2प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा नेता सरिता राय ने कहा कि यह बछवाड़ा की धरती क्रांतिकारियों और आंदोलनकारी की धरती है। यहां किसी की मनमानी नहीं चलेगी। आवास योजना गरीब लोगों को आसरा देने के लिए है लेकिन जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी इसमें भी अपना आसरा ढूंढ ही लेते है। उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद देती हूं दादूपुर कि आंदोलनकारी जनता का जिन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाया। लेकिन इस तरह की धांधली पूरे प्रखंड क्षेत्र में है। वही सभा को संबोधित करते हुए माकपा नेता उमेश कुंवर कवि ने कहा कि यह बीडीओ सबसे बड़ा भ्रष्ट है। यह अली बाबा है और अपने चालीस चोरों को लूटने के लिए क्षेत्र में छोड़े हुए।

बछवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रतीक्षा सूची में नाम शामिल करने पर अवैध उगाही को लेकर लाभुकों ने किया प्रदर्शन 3पीआरएस की क्या औकाद है कि खुल्लम खुल्ला राशि की उगाही कर सके। जबतक आका का हाथ नहीं होगा तब तक प्यादा कुछ नहीं कर सकता है। वही पूर्व प्रमुख कमल पासवान ने कहा कि यह एक पंचायत का मामला नहीं पूरे प्रखंड में ही यही हाल है। गरीब लोग राशि के अभाव में दर दर भटक रहे हैं वहीं पैसे वाले नजराना देकर अपना नाम जुड़वा रहे है। यह कोई एक दो भ्रष्टाचार के नशे में ही नहीं है। पूरे भ्रष्टाचार के कुएं में भंग खोला हुआ है। मैं बीडीओ साहब को बता देना चाहता हूं कि यहां जब जब सीमा लांघने की कोशिश की गई है तब तब यहां की क्रांतिकारी जनता ने वैसे भ्रष्ट पदाधिकारी को मुंहतोड़ जवाब दिया है। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार राय ने कहा कि पीआरएस किसी भी लोगों की बात नहीं सुनते है।

बछवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रतीक्षा सूची में नाम शामिल करने पर अवैध उगाही को लेकर लाभुकों ने किया प्रदर्शन 4लोगो से पूरे अधिकार से राशि की वसूली करते हैं। अभी जब प्रतीक्षा सूची में चार पांच हजार की वसूली करते हैं तो आवास की राशि निर्गत करने में कितना वसूली करेंगे। उन्हें किसी भी प्रकार का डर भय नहीं है। रिश्वत की राशि भी खाते पर ले लेते है। हमने पूर्व में भी इसकी शिकायत बीडीओ से किया था और राशि का प्रमाण भी दिया था लेकिन उनके ऊपर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद इनका हौसला अधिक बढ़ गया। वह किसी भी सामाजिक कार्यकर्ता की बात भी नहीं सुनता है। खुलेआम कहता है कि जो राशि नहीं देगा उसका नाम नहीं जुड़ेगा। राशि नहीं देने के कारण कई वार्ड में तो एक भी लोगों का नाम नहीं जोड़ा गया है। जहां उनको विरोध का भय होता है वहां रात के अंधेरे में नाम जोड़ते है और राशि लेते है। पंचायत में जरूरतमंद लाभुक आज भी वंचित हैं और जो इसके योग्य नहीं है उसका नाम जोड़ दिया गया है।

बछवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रतीक्षा सूची में नाम शामिल करने पर अवैध उगाही को लेकर लाभुकों ने किया प्रदर्शन 5 धरना प्रदर्शन को सरपंच प्रतिनिधि अंजय कुमार,अरुण राय, संजय ठाकुर, पंकज पासवान ने भी संबोधित किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों से बीडीओ अभिषेक राज ने बातचीत किया। उन्होंने प्रदर्शनकारी को आश्वाशन दिया कल से सभी जरूरतमंद लोगो का नाम जोड़ा जाएगा। किसी से एक भी रूपये नहीं लिया जाएगा। अगर किसी से भी राशि लिया गया तो कार्रवाई किया जाएगा। आपके द्वारा जो मांग पत्र दिया गया उसकी जांच कर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करेंगे। मौके पर छोटू कुमार,रणधीर कुमार राय,सुरेंद्र कुमार राय,राजपति चौधरी,श्रवण कुमार,रामबाबू सिंह,संजय साह, सुलेखा कुमारी,निर्मला देवी,पार्वती देवी, नेहा देवी,रीता देवी, जानकी देवी,अशर्फी देवी,संध्या देवी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Share This Article