परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, मासूम की मौत के बाद पड़ोसी पर शक की सुई
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र में पांच दिनों से लापता छह वर्षीय बच्चे का शव घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर मरगंग नदी में उपलाता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान तेतारपुर पंचायत के आलमपुर गांव निवासी टाइल्स मिस्त्री मुकेश पासवान के पुत्र मोहब्बत कुमार (6 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया गया कि मोहब्बत कुमार पांच दिनों से लापता था। तीन दिन पूर्व परिजनों ने मोहिउद्दीन नगर थाना में अपहरण की आशंका जताते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
सुबह गांव के पास नदी में बच्चे का शव दिखाई देने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की मां गुजरी देवी ने बताया कि पड़ोसी से उनका पुराना विवाद चल रहा है और पूर्व में 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी।
रुपये नहीं देने पर बच्चे के अपहरण की धमकी भी दी गई थी। इसी विवाद के कारण परिजन अपहरण और हत्या की आशंका जता रहे हैं। इधर पुलिस पूरे मामले की जांच हत्या और हादसा, दोनों एंगल से कर रही है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंचकर तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट
