नालंदा: दीपनगर जेल में बंद कैदी की अचानक तबियत बिगड़ी, इलाज़ के दौरान हुई मौत

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

नालंदा जिले के दीपनगर मंडल कारा में एक कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल अधीक्षक ने प्रारंभिक रूप से हार्ट अटैक को मौत का संभावित कारण बताया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) भेजा गया है।

नालंदा: दीपनगर जेल में बंद कैदी की अचानक तबियत बिगड़ी, इलाज़ के दौरान हुई मौत 2यह पहली बार नहीं है जब दीपनगर मंडल कारा में इस प्रकार की घटना हुई है। पिछले वर्षों में भी जेल में बंद कैदियों की मौत के मामले सामने आए हैं, जिनमें परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके पूर्व भी 2024 में एक विचाराधीन कैदी की मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर पिटाई से हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया था।

नालंदा: दीपनगर जेल में बंद कैदी की अचानक तबियत बिगड़ी, इलाज़ के दौरान हुई मौत 3इन घटनाओं के मद्देनजर, जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली और कैदियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि इस घटना में अभी तक कोई भी अधिकारी सामने में बोलने से बचते नजर आ रहे है

Share This Article