परिजन युवक के मौत का कारण स्मैक,चरस जैसी सुखे नशा का सेवन बता रहा है
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है — जहां एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदाह इलाके का बताया जा रहा है। मृतक युवक का नाम करण कुमार बताया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि करण चरस और स्मैक जैसे सूखे नशे का आदी था,और इसी नशे की वजह से उसकी मौत हुई है।

आपको बताते चले कि बेगूसराय के नागदाह इलाके में एक बार फिर नशे का काला कारोबार उजागर हुआ है।जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों ने बताया कि मृतक करण कुमार लंबे समय से चरस और स्मैक जैसे नशे का सेवन करता था। उनका कहना है कि इसी लत ने उसकी जान ले ली। इस इलाके में खुलेआम चरस और स्मैक बेचा जा रहा है। कई बार पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं होती। इसी नशे के कारण करण की मौत हुई है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि नागदाह इलाके में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है — शराब, चरस और स्मैक खुलेआम बिक रहा है और कई युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं।
लोगों ने पुलिस पर मिलीभगत के आरोप भी लगाए हैं। उनका कहना है कि शिकायत के बावजूद पुलिस कड़ी कार्रवाई नहीं करती।फिलहाल इस घटना की सूचना सिंघौल थाना पुलिस को दी गई है।पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। युवक की संदिग्ध मौत ने एक बार फिर बेगूसराय में नशे के फैलते जाल को उजागर कर दिया है। लोगों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द इलाके में चल रहे चरस और स्मैक के धंधे पर नकेल कसते हुए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करे।
डीएनबी भारत डेस्क