हनुमान मंदिर के पास 5 बैगों के साथ खड़ा था तस्कर, जांच में निकली 23.25 लीटर विदेशी शराब
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर : ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ समस्तीपुर, उत्पाद थाना समस्तीपुर एवं ईआईबी पटना की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 23.25 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई समस्तीपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर की गई।

आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर के उप निरीक्षक पीके चौधरी, उत्पाद थाना समस्तीपुर के सहायक उप निरीक्षक संजीत कुमार पासवान तथा ईआईबी पटना के अवर निरीक्षक राजेश कुमार अपनी टीम के साथ स्टेशन परिसर में आपराधिक गतिविधियों की निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि शराब की खेप स्टेशन पर आने वाली है।
सूचना के आधार पर टीम ने समस्तीपुर जंक्शन के साउथ साइड स्थित सर्कुलेटिंग एरिया में हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में दो ट्रॉली बैग, एक पिट्ठू बैग, एक झोला व एक अन्य बैग के साथ खड़ा पाया। पूछताछ करने पर सुनील कुमार, निवासी रोसड़ा, थाना रोसड़ा, जिला समस्तीपुर ने बताया कि वह गरीब रथ एक्सप्रेस से शराब लेकर आया है। संयुक्त टीम ने कुल पांच बैगों की तलाशी लेने पर ब्रांंडेड विदेशी शराब की 31 बोतलें बरामद की। कुल बरामद शराब की मात्रा 23.25 लीटर आंकी गई है
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट
