डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर थाने की पुलिस ने थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में जगदर पंचायत के वार्ड संख्या 1 मे चार व्यक्तियो के घर पर न्यायालय के आदेश से इस्तेहार चिपकाया है !
- Sponsored Ads-
इस संबंध मे इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया है कि न्यायालय के आदेश का उलंघन करने पर जगदर वार्ड संख्या 1के निवासी भीखो शहनी, लूखो शहनी, जितेन्द्र शहनी, और शिवा कुमार के विरुद्ध सक्त कार्य वाही करते हुए न्यायालय से वारंट जारी किया गया है!
न्यायालय के आदेशानुसार थाना के द्वारा फरार आरोपी के घर पर इस्तेहार तामील किया गया!
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट