डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर गेहूंनी बदिया गाछी से 30लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार इस सम्बन्ध मे थाना अध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया की गुप्त सुचना पर गेहूंनी बदिया गाछी से गेहूंनी बदिया निवासी स्वर्गीय विजय पासवान के पुत्र नेपो पासवान को 30लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना कांड संख्या 7/2025दर्ज कर ब्यवहार न्यायलय बेगूसराय भेज दिया गया
- Sponsored Ads-
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट