डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित आर्मी हेल्थ क्लब में मंगलवार को गंगा भासो नंदनी जन जागरण समिति के बैनर तले शहीद पखवाड़े को लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा को लेकर कार्यकर्ताओं ने शहीद गंगानंद के स्मारक पर पहुंचकर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

वही श्रद्धांजलि के उपरांत आर्मी हेल्थ क्लब पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगा भासो नंदनी जनजागरण समिति के अध्यक्ष रामोद कुंवर ने किया। वही मंच संचालन मो मोनाजीर हसन ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामोद कुंवर ने कहा कि बछवाड़ा में जब गरीब गुरबों पर सामंतों के द्वारा अत्याचार किया जा रहा था,गरीब गुरबों को उसके अधिकार से वंचित किया जा रहा था तब उन सामंतों के खिलाफ लाल झंडा के सिपाहियों द्वारा आवाज बुलंद किया गया। लेकिन सामंतों ने उन लाल झंडा के सिपाहियों की हत्या कर दी। उसके बाद एक के बाद शहीद होते गये।
उन शहीदों के याद में 13 जनवरी से 23 जनवरी तक शहीद पखवाड़े के रूप में मनाते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को कॉल गंगानंद राय को अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी थी। वही कॉ उमेश सिंह ने कहा कि शहीद पखवाड़ा वर्ष 1980 से मनाते आ रहे हैं। पहले कॉ भासो कुंवर के नेतृत्व में साथियों के द्वारा मनाया जाता था, लेकिन उन्हें भी अपराधियों ने हत्या कर दी। आज उनके पुत्र रामोद कुवंर के नेतृत्व में मना रहे हैं।
उन्होंने आम आवाम से अपील करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी 23 जनवरी को कॉमरेड भासो कुंवर के स्मारक पर शहीद पखवाड़े के समापन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। आप सब श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने पहुंचे। मौके पर रामानंद साह, अजय पासवान, शंकर सिंह, विट्टु कुमार सिंह, राम देव सिंह,पवन महतो,राम जानकी पासवान,मो सब्बीर,सुरेन्द्र कुमार यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।
डीएनबी भारत डेस्क
