बछवाड़ा में गूंजा शहीदों का नारा: गंगा भासो नंदनी जन जागरण समिति ने शुरू किया ‘शहीद पखवाड़ा’, गंगानंद राय को दी श्रद्धांजलि

DNB Bharat Desk

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित आर्मी हेल्थ क्लब में मंगलवार को गंगा भासो नंदनी जन जागरण समिति के बैनर तले शहीद पखवाड़े को लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा को लेकर कार्यकर्ताओं ने शहीद गंगानंद के स्मारक पर पहुंचकर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

- Sponsored Ads-

वही श्रद्धांजलि के उपरांत आर्मी हेल्थ क्लब पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगा भासो नंदनी जनजागरण समिति के अध्यक्ष रामोद कुंवर ने किया।  वही मंच संचालन मो मोनाजीर हसन ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामोद कुंवर ने कहा कि बछवाड़ा में जब गरीब गुरबों पर सामंतों के द्वारा अत्याचार किया जा रहा था,गरीब गुरबों को उसके अधिकार से वंचित किया जा रहा था तब उन सामंतों के खिलाफ लाल झंडा के सिपाहियों द्वारा आवाज बुलंद किया गया। लेकिन सामंतों ने उन लाल झंडा के सिपाहियों की हत्या कर दी।  उसके बाद एक के बाद शहीद होते गये।

बछवाड़ा में गूंजा शहीदों का नारा: गंगा भासो नंदनी जन जागरण समिति ने शुरू किया 'शहीद पखवाड़ा', गंगानंद राय को दी श्रद्धांजलि 2उन शहीदों के याद में 13 जनवरी से 23 जनवरी तक शहीद पखवाड़े के रूप में मनाते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को कॉल गंगानंद राय को अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी थी। वही कॉ उमेश सिंह ने कहा कि शहीद पखवाड़ा वर्ष 1980 से मनाते आ रहे हैं।  पहले कॉ भासो कुंवर के नेतृत्व में साथियों के द्वारा मनाया जाता था, लेकिन उन्हें भी अपराधियों ने हत्या कर दी। आज उनके पुत्र रामोद कुवंर के नेतृत्व में मना रहे हैं।

बछवाड़ा में गूंजा शहीदों का नारा: गंगा भासो नंदनी जन जागरण समिति ने शुरू किया 'शहीद पखवाड़ा', गंगानंद राय को दी श्रद्धांजलि 3उन्होंने आम आवाम से अपील करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी 23 जनवरी को कॉमरेड भासो कुंवर के स्मारक पर शहीद पखवाड़े के समापन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। आप सब श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने पहुंचे। मौके पर रामानंद साह, अजय पासवान, शंकर सिंह, विट्टु कुमार सिंह, राम देव सिंह,पवन महतो,राम जानकी पासवान,मो सब्बीर,सुरेन्द्र कुमार यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article