लाखों थाना क्षेत्र के टॉलटैक्स की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर लापरवाही और रफ्तार ने एक परिवार की खुशियाँ उजाड़ दी हैं। बेगूसराय में तेज रफ्तार टेंपो ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना लाखो थाना क्षेत्र के टोल टैक्स के पास की है।मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव निवासी पप्पू सिंह के पुत्र अंशु कुमार के रूप में की गई है।परिजनों ने बताया कि अंशु कुमार लोहिया नगर में किराए के मकान में रहकर दूध बेचने का काम करता था।रोज की तरह वह दूध लाने के लिए अपने गांव सदानंदपुर गया हुआ था।दूध लेकर लौटने के दौरान जैसे ही वह टोल टैक्स के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार टेंपो ने उसे कुचल दिया।हादसा इतना भयावह था कि अंशु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने लाखो थाना पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।बताया जा रहा है कि अंशु अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला पुत्र था।दूध बेचकर वह पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था।अंशु की मौत की खबर मिलते ही घर में मातम पसरा हुआ है और माँ का रो-रोकर बुरा हाल है। एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक घर का चिराग बुझा दिया। अब देखना होगा कि प्रशासन इस तरह के हादसों पर लगाम लगाने के लिए क्या कदम उठाता है।
डीएनबी भारत डेस्क