समस्तीपुर: अनन्या मोटर्स में भीषण आग, 12 से अधिक कारें जलकर राख; करोड़ों का नुकसान

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बड़ी खबर। समस्तीपुर से आ रही है जहां जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एनएच-122बी के पीरगंज गांव के स्थित अनन्या मोटर्स कार रिपेयरिंग सेंटर में बीती रात हुई भीषण अगलगी कांड में दर्जन भर से अधिक कार जलकर राख हो गया।

 स्थानीय ग्रामीण और दमकल टीम के मौके पर पहुंचने पर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग की लपट इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल कायम हो गया। अधिकतर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। ‌घटना के संबंध में बतया गया है कि अनन्या कार रिपेयरिंग सेंटर के मालिक दीपक कुमार रात करीब 10:00 बजे अपने गैराज को बंद कर घर गए थे। कुछ देर बाद ही अचानक ही गैराज से आग की लपटे उठने लगी। 

समस्तीपुर: अनन्या मोटर्स में भीषण आग, 12 से अधिक कारें जलकर राख; करोड़ों का नुकसान 2आग की लपट इतनी तेज थी कि आसपास के मोहल्ला में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। मोहल्ला के लोग घरों से बाहर निकल गए और तुरंत ही घटना की जानकारी मोहनपुर थाना के अलावा पटोरी अनुमंडल मुख्यालय को भी दी। इसके साथ ही लोगों ने अपने प्रयास से आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर किसी तरह काबू पाया। इस दौरान दमकल टीम भी मौके पर पहुंची और संयुक्त प्रयास से आग को नियंत्रित किया गया। माना जा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। 

समस्तीपुर: अनन्या मोटर्स में भीषण आग, 12 से अधिक कारें जलकर राख; करोड़ों का नुकसान 3आग की लपट देख गैराज के संस्थापक दीपक अचानक बेहोश हो गए।  जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि गैराज में 12 से अधिक कार थी जो इस घटना में जलकर खाक हो गई । इसके अलावा गैराज के अंदर रखा अन्य उपस्कर भी जलकर खत्म हो गया है। संभावना जताई जा रही है कि घटना में 2 करोड़ से अधिक का नुकसान दुकानदार को हुआ है। हालांकि नुकसान का आकलन दुकानदार के होश में आने के बाद ही पता चल सकेगा। 

समस्तीपुर: अनन्या मोटर्स में भीषण आग, 12 से अधिक कारें जलकर राख; करोड़ों का नुकसान 4स्थानीय गोलू सिंह ने बताया कि आग की उठ रही लपट के बाद ग्रामीणों के साथ वह भी मौके पर पहुंचे थे। मामले की जानकारी प्रशासन को दी गई लेकिन काफी देर बाद दमकल टीम मौके पर पहुंची । इस दौरान ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया। अगर दमकल टीम समय पर पहुंची होती तो नुकसान कम होता।

Share This Article