घटना डंडारी थाना क्षेत्र के डंडारी पेट्रोल पंप के समीप की है ।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक दर्दनाक सड़क हादसे में ई रिक्शा पलटने से पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए । जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है । घटना डंडारी थाना क्षेत्र के डंडारी पेट्रोल पंप के समीप की है । पीड़ित की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के राटन निवासी महेंद्र राम एवं उनकी पत्नी सुदामा देवी के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी किसी काम से बलिया जा रहे थे और पेट्रोल पंप के समीप एक बाइक सवार युवक बाइक को पीछे कर रहा था इसी क्रम में ई रिक्शा का बैलेंस बिगड़ने से ई रिक्शा पलट गई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
तत्पश्चात स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें डंडारी पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों पति-पत्नी को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । फिलहाल दोनों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है ।
डीएनबी भारत डेस्क