डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में पल भर की खुशियां मातम में तब्दिल हो गयी। मामा के गृह प्रवेश में जा रही महिला शिक्षिका की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का आंख के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बात की खबर जब मामा और उनके परिवारवालों को हुई तब घर में मातमी सन्नाटा पसर गया।

बेगूसराय में रिफाइनरी थाना क्षेत्र के तिलरथ NH-31 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला शिक्षिका की मौत हो गई। मृतका की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसौ वार्ड संख्या-13 निवासी मेघनाथ राय की 43 वर्षीय पत्नी अंशुमाला के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अंशुमाला अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर बरौनी के ठकुरी चक स्थित मामा के गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने जा रही थीं।
इसी दौरान तिलरथ के समीप फोरलेन सड़क पर बने गड्ढे के कारण बाइक असंतुलित हो गई और वह पीछे से गिर पड़ीं। उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।अंशुमाला कुम्हारसौ स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं, जबकि उनके पति मेघनाथ राय छौड़ाही प्रखंड में पंचायत रोजगार सेवक हैं।
मूल रूप से मृतका का मायका परिहारा गांव में है। अंशुमाला अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी को अपने पीछे छोड़ गई हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। शिक्षा जगत और स्थानीय ग्रामीणों में भी इस दुखद घटना को लेकर शोक की लहर है।
डीएनबी भारत डेस्क