बेगूसराय में ट्रक व ट्रेक्टर की टक्कर में दो किसान की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन से अधिक किसान घायल, परिजनों में मचा हाहाकार

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में जबरदस्त धक्का मार दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर पर सवार दो किसान की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं घायल सभी किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के NH-31 स्थित जफर नगर के समीप की है।मृतक दोनों किसान की पहचान मल्हीपुर गांव के रहने वाले बुलबुल यादव और छोटेलाल रजक के रूप में हुई है।

बेगूसराय में ट्रक व ट्रेक्टर की टक्कर में दो किसान की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन से अधिक किसान घायल, परिजनों में मचा हाहाकार 2घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में मल्हीपुर गांव से एक दर्जन किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर घास लेने के लिए सुघरन बहियार गए थे। लौटते समय गाड़ी खराब हो गया। वही मिस्त्री गाड़ी ठीक करने के लिए रात में पहुंचा। इसके बाद सभी वहां से लौट रहे थे। जाफर नगर के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में जबरदस्त धक्का मार दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर सड़क पर ही पलट गया। ट्रैक्टर सड़क पर पलटते ही दो किसान की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को पीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बुलबुल यादव और छोटेलाल रजक को मृत घोषित कर दिया।

बेगूसराय में ट्रक व ट्रेक्टर की टक्कर में दो किसान की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन से अधिक किसान घायल, परिजनों में मचा हाहाकार 3सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बीरबल यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। वही साहेबपुर कमाल थाने के पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।इस हादसे में ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही साथ पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है। ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है।फिलहाल इस मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

Share This Article