डीएनबी भारत डेस्क
अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत बेगूसराय पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने विद्यार्थी परिषद के छात्रों के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने पार्टी से संबंधित कई बातों से विद्यार्थी परिषद के कार्य कर्ताओं को अवगत कराया। तथा आगे के रणनीति के लिए निर्देशित भी किया ।

मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता रह चुके हैं और धारा 370 हटाने के लिए कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं। आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धारा 370 को हटाया गया यह विद्यार्थी परिषद के लिए एक बड़ी बात है।
वहीं उन्होंने कहा की हजार वर्ष पहले सोमनाथ मंदिर को आक्रांताओं के द्वारा क्षति पहुंचाई गई थी लेकिन उसे भाजपा के नेतृत्व में मंदिर को दोबारा बनाया गया जो आज पूर्व के मंदिर से भी अच्छा दिख रहा है। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अभी सोमनाथ में है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत भी किया और अभी कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने हैं।
डीएनबी भारत डेस्क
