पंचायत में विकास को लेकर आमसभा में योजनाओं का किया गया चयन

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड अन्तर्गत जीपीडीपी वेबसाइट पर विकास योजनाओं को डालने के लिए योजना चयन हेतु प्रखंड के फफौत पंचायत स्थित चौकियदु मालपुर पंचायत भवन पर आम सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता मुखिया उषा देवी ने किया। सर्वप्रथम पंचायत  सचिव चंद्रशेखर पासवान ने जीपीडीपी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक लोगों को जानकारी दिया।

- Sponsored Ads-

तत्पश्चात सड़क, गली, नाली, स्वच्छता, सोखता निर्माण ,वृक्षारोपण, सहित अन्य विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। इस मौके पर ग्रामीणों ने दर्जनों योजनाओं को प्रस्तावित किया ।सभा में कन्या विवाह योजना, कबीर अंत्येष्टि  योजना, प्रधानमंत्री इंदिरा आवास योजना ,स्वास्थ्य ,शिक्षा , सिंचाई ,कृषि, जन वितरण सहित विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में लोगों को बताया गया।

पंचायत में विकास को लेकर आमसभा में योजनाओं का किया गया चयन 2मौके पर पूर्व मुखिया अनिल कुमार,प्रखंड कन्या अभियंता विकास कुमार, विकास मित्र ,पंचायत स्तरीय  विभिन्न विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक, किसान सलाहकार, रोजगार सेवक ,लेखपाल सहित  दर्शानू ग्रामीण मौजूद थे।

Share This Article