बिहारशरीफ में दावतें ए इफ्तार पार्टी में शामिल हुए मंत्री श्रवण कुमार,आपसी प्रेम मिल्लत शांति सद्भाव भाईचारे के माहौल कायम रखने की अपील

DNB Bharat Desk

देश के लोकप्रिय नेता नीतीश कुमार को इतनी शक्ति दें। निरंतर उनके नेतृत्व में बिहार न्याय के साथ विकास और सुशासन मांडल को देश स्तर पर लागू कर सके-मंत्री श्रवण कुमार

डीएनबी भारत डेस्क

बिहारशरीफ प्रखंड के ग्राम पंचायत राज पलटपुरा के ग्राम बेलछी में दावतें ए इफ्तार का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार उपस्थित रहें। मंत्री श्रवण कुमार ने ख्वाजा उस्मान हारून चिश्ती रहमतुल्लाह की के मजार पर चादर पोशी कर अमन चैन शांति सद्भाव की दुआ की।बिहारशरीफ में दावतें ए इफ्तार पार्टी में शामिल हुए मंत्री श्रवण कुमार,आपसी प्रेम मिल्लत शांति सद्भाव भाईचारे के माहौल कायम रखने की अपील 2

- Sponsored Ads-

इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने आपसी प्रेम मिल्लत शांति सद्भाव भाईचारे के माहौल कायम रखने की अपील की। उन्होनें कहा की हमारे नेता देश के लोकप्रिय नेता नीतीश कुमार को इतनी शक्ति दें। निरंतर उनके नेतृत्व में बिहार न्याय के साथ विकास और सुशासन मांडल को देश स्तर पर लागू कर सके। बिहार की सेवा निरंतर मजबूती के साथ करते रहे देश में विकास के क्षेत्र में निरंतर सर्वोत्तम स्थान पर बिहार बना रहें ।

ऋषिकेश संवाददाता नालंद  

Share This Article