अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर के मैदान में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार की सुबह स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया के अस्थायी आवासीय परिसर से निकाली गयी, जो बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए महावीर चौक से सदर बाजार मुहल्ला का भ्रमण करते हुए किसान चौक हनुमान मंदिर के निकट पहुंची और मुख्य पथ से पछियारी टोला होते हुए राजकीयकृत मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर के मैदान परिसर पहुंचकर संपन्न हो गया.

Midlle News Content

उसके बाद मिडिल स्कूल के मैदान में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावन्दपुर, बेगूसराय के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल, पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, समाजसेवी डॉ राम स्वार्थ देव, अवनीश कश्यप, हरेराम सिंह, अशोक कुमार, रवीन्द्र कुमार, अमित कुमार, शिक्षा प्रेमी जवाहर चौधरी, दिलीप चौधरी, गजेंद्र जयसवाल, सुरेश प्रसाद सुमन, रमेश कुमार, विकास कुमार, चंदन कुमार, सुरज कुमार, विपिन कुमार, सुमन कुमार सरोवर सहित अनेक लोगों की मौजूदगी में योगाभ्यास करवाया गया.

इसकी जानकारी देते हुए शिक्षा प्रेमी सिन्टु कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित की गयी, जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों, अभिभावकों व ग्रामीणों को सूर्य नमस्कार, वीर भद्रासन, वृक्षासन, आसन, वौद्धिक आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी और सभी बच्चों को प्रत्येक दिन सुबह- शाम कम से कम एक घंटे तक योगासन करने की अपील की गयी. उन्होंने बताया कि जनसहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित की गयी, इसके लिये उन्होंने सभी अतिथियों, सहपाठियों, ग्रामीणों, अभिभावकों व बच्चों का धन्यवाद ज्ञापन किया.

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -