डीएनबी भारत डेस्क
जिला पदाधिकारी, बेगूसराय तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बाल श्रमिक अधिनियम के तहत टास्क फोर्स की बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक बेगूसराय, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई बेगूसराय, बाल कल्याण समिति के सदस्य, चाइल्ड लाईन के प्रतिनिधि, श्रमिक संघ के प्रतिनिधि, वैशाली समाज के प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा टास्क फोर्स द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। उन्होंने बाल विवाह, बाल श्रमिक एवं बाल शोद्य संबंधित रोकथाम के लिए स्थानीय स्तर पर आंगनबाड़ी सेविका, मुखिया, विकास मित्र एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों को शामिल करते हुए कमेटी बनाने का निर्देश दिया, ताकि पंचायत स्तर से लेकर गांव स्तर तक लोगों को इस विषय पर जागृति कर रोकथाम किया जा सकें।
उन्होंने वैशाली समाज संस्था से पिछले तीन वर्ष में रेस्क्यू किए गए बच्चों का ब्योरा लेकर इससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर संग्रहण करने की बात कही गई । साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को विमुक्त कराये गये बच्चे एवं अन्य लाचार बच्चे एवं बच्चियों को जिला अंतर्गत विभिन्न सरकारों विद्यालयों में नामांकन कराने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया कि धावा दल द्वारा भी लगातार छापेमारी सुनिश्चित की जाये ताकि चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर भी रोकथाम किया जा सकें ।
इसके साथ ही इसके रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन पर सघन अभियान चलाकर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी वैशाली सामाज संस्था के प्रतिनिधि को यह कहा गया की जिला अंतर्गत स्टेशन परिसर में एक चाइल्ड रेस्क्यू हेतु एक बूथ निर्माण कराया जाये ताकि रेस्क्यू किए गए बच्चों को विभिन्न संस्थानों को आसानी से हैंडओवर किया जा सकें।
डीएनबी भारत डेस्क