हजारों की संख्या में जुटेंगे एनडीए कार्यकर्ता, होगा चुनावी शंखनाद, सम्मेलन की तैयारियो की जानकारी को लेकर सर्किट हाउस में हुई पीसी
डीएनबी भारत डेस्क
![](https://dnbbharat.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250201-WA0179.jpg)
नालंदा के सोगरा हाई स्कूल मैदान में 16 फरवरी को आयोजित होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर बुधवार को सर्किट हाउस में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान जेडीयू और बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ताओं ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर जमकर निशाना साधा।
जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि “एनडीए गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है, जबकि इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव तक के लिए बना था।” उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि “लालू जी सिर्फ अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन अपने कार्यकाल की कोई चर्चा नहीं करते।
तेजस्वी यादव भी उपमुख्यमंत्री के तौर पर अपनी उपलब्धियों की बात करते हैं, लेकिन अपने माता-पिता के शासनकाल का जिक्र नहीं करते। उन्होंने दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। इस मौके पर भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता उषा विद्यार्थी ने भी विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “हमने हरियाणा और दिल्ली में जीत हासिल की है और अब बिहार में भी जीतेंगे।
डीएनबी भारत डेस्क