मनरेगा की जगह आएगी ‘जी राम जी योजना’, 125 दिन काम की गारंटी और सीधा भुगतान- पूर्व मंत्री संतोष सिंह

DNB Bharat Desk

कैमूर जिले में भाजपा एमएलसी सह पूर्व श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मनरेगा की जगह नई ‘जी राम जी योजना’ शुरू किए जाने का दावा किया है। गुरुवार को भभुआ स्थित सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि यह योजना 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

- Sponsored Ads-

संतोष सिंह ने बताया कि नई योजना के तहत ग्रामीण मजदूरों को 125 दिन काम की गारंटी दी जाएगी। यदि किसी कारणवश पूरा काम नहीं मिला तो शेष दिनों की मजदूरी सीधे श्रमिकों के खाते में भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से गांव मजबूत होंगे, मजदूरों को आर्थिक संबल मिलेगा और विकसित भारत के मिशन को आधार मिलेगा।

मनरेगा की जगह आएगी ‘जी राम जी योजना’, 125 दिन काम की गारंटी और सीधा भुगतान- पूर्व मंत्री संतोष सिंह 2उन्होंने बताया कि भगवान राम के त्याग, समर्पण और चरित्र से प्रेरित होकर इस योजना का नाम ‘जी राम जी योजना’ रखा गया है। विपक्ष के विरोध पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी और देश को मजबूती मिलेगी।

मनरेगा की जगह आएगी ‘जी राम जी योजना’, 125 दिन काम की गारंटी और सीधा भुगतान- पूर्व मंत्री संतोष सिंह 3प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय, भभुआ पूर्व विधायक सह महिला आयोग सदस्य रिंकी रानी पांडेय लोजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र गुप्ता, रघुवंश राम, संतोष खरवार अजय सिंह विश्वंभर तिवारी, अरविंद राय सहित एनडीए के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article