बेगूसराय जिले के सभी प्रारंभिक स्कूलों में क्लास 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा 10 मार्च से होगी प्रारंभ

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के सभी प्रारंभिक स्कूलों में क्लास 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।परीक्षा 10 मार्च से प्रारंभ होकर 20 मार्च तक चलेगी।इस परीक्षा में वीक्षण कार्य हेतु प्रधानाध्यापक एवं संबंधित वरीय शिक्षक को छोड़ कर शेष सभी शिक्षकों को विद्यालय के आसपास के विद्यालयों से प्रतिनियुक्त किया जाएगा।

- Sponsored Ads-

जारी शिड्यूल के मुताबिक 10 मार्च को पहली पाली में 3री से 5वीं कक्षा के बच्चों की पर्यावरण अध्ययन / सामाजिक विज्ञान एवं दूसरी पाली में 6ठी से 8वीं कक्षा के बच्चों की विज्ञान की परीक्षा होगी। 11 मार्च को पहली पाली में 3री से 5 वीं कक्षा के बच्चों की राष्ट्रभाषा हिन्दी एवं दूसरी पाली में 6ठी से 8वीं कक्षा के बच्चों की संस्कृत की परीक्षा होगी।

12 मार्च को पहली पाली में क्लास 3 से 5 तक गणित व दूसरी पाली में क्लास 6 से 8 तक गणित,17 मार्च को पहली पाली में क्लास 3 से 5 तक भाषा व दूसरी पाली में क्लास 6 से 8 तक भाषा,18 मार्च को पहली पाली में क्लास 3 से 5 तक इंग्लिश व दूसरी पाली में क्लास 6 से 8 तक इंग्लिश,19 मार्च को पहली पाली में क्लास 1 व 2 का गणित एवं दूसरी पाली में इंग्लिश की मौखिक परीक्षा होगी। 20 मार्च को पहली पाली में वर्ग 1 व 2 का भाषा की मौखिक परीक्षा होगी। 29 मार्च को शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित कर बच्चों के प्रगति की शेयरिंग की जाएगी।

Share This Article