बेगूसराय समाहरणालय पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू: “हम सिर्फ अन्नदाता ही नहीं, वोटदाता भी हैं”

DNB Bharat Desk

बेगूसराय समाहरणालय पर आज से किसानों का अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे किसानों,पैक्स अध्यक्षों एवं दूध समिति के साथियों को संबोधित करते हुए बिहार के जाने-माने किसान नेता अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि धान अधिप्राप्ति शुरू होने से पहले सरकार के खाद्य मंत्री लेसी सिंह,मुख्य सचिव, खाद्य सचिव, सहकारिता सचिव, कृषि सचिव और निबंधक सहयोग समितियां के समक्ष लिखित मांग पत्र का आवेदन दिया और प्रतिनिधिमंडल भी कई बार मिले।

- Sponsored Ads-

 मगर धान अधिप्राप्ति में कोई सुधार नहीं हुआ,लगता है  नीचे से ऊपर बैठे प्रशासन के लोग धान अधिप्राप्ति को दुधारू गाय समझकर किसानों को लाभ देने के बजाय सरकारी अधिकारी और मिलरों को मुनाफे की योजना बन गई है। बेगूसराय के साथ सरकार की सौतेलापन के खिलाफ हमें अपना संघर्ष को तेज करना होगा। हमारे जनप्रतिनिधि चुनाव में अपने क्षेत्र को स्वर्ग बनाने की झूठा सपना तो दिखाए, मगर किसानों की समस्या के प्रति उनकी बेरुखी से ऐसा लगता है कि हम किसान जातियों के आधार पर अपना मत देते हैं। किसानों का कोई वोट नहीं है,इसलिए किसान सबसे ज्यादा उपेक्षित और अपमान की जिंदगी जीने को विवश है। हमें बताना होगा कि किसान सिर्फ अन्नदाता ही नहीं वोटदाता भी है।

बेगूसराय समाहरणालय पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू: "हम सिर्फ अन्नदाता ही नहीं, वोटदाता भी हैं" 2तभी हमारी जिंदगी में अमूल परिवर्तन होगा। महान किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती अन्नदाता को ही भगवान मानते थे।मगर आज वही सबसे ज्यादाजेहालत की जिंदगी जीने को मजबूर है। सरकार बीज बिल और बिजली बिल लाकर किसानों को खेती से बाहर धकेलना चाहती है। किसान विरोधी अपने पूर्व के तीन कृषि कानूनों को किसान आंदोलन के दवाब में वापस लिया,मगर बीज बिल और बिजली बिल विधेयक के रूप में देश के ऊपर पुनः उसे थोपना चाहती है। जिसके खिलाफ संपूर्ण देश के किसान आज संगठित होकर सड़क पर उतरने को मजबूर है। 11 जनवरी को दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा इसके खिलाफ एक बड़े आंदोलन का आह्वान करने वाली है।

बेगूसराय समाहरणालय पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू: "हम सिर्फ अन्नदाता ही नहीं, वोटदाता भी हैं" 3

इस अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता खम्हार पैक्स अध्यक्ष उमेश सिंह ने की तथा मंच संचालन बेगूसराय काॅपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल सदस्य राम नरेश महतो ने की,बछबाड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष शशि शेखर राय, निदेशक मंडल सदस्य भूषण महतो,संजीव पासवान, पैक्स अध्यक्ष रामचरित्र महतो,पंकज कुमार वर्मा,शंकर ईश्वर,महेश कुमार महतो,राजीव कुमार देव, सिकंदर चौधरी,प्रमोद कुमार वर्मा,पुनपुन कुमार,भगवान लाल राय,सर्वेश कुमार,कृष्ण नारायण सिंह,आशीष कुमार, रोशन कुमार,प्रशांत कुमार,शंकर प्रसाद महतो,रंजन कुमार सिंह,कुलदेव शर्मा,मनोहर महतो,चंद्रशेखर महतो, अनिल कुमार यादव,इंद्रदेव दास,महेश महतो,अनुराग आनंद,सुबोध कुमार,संजीव कुमार,गौरी शंकर राय एवं अवधेश सिंह,किसान नेता संतोष ईश्वर बरौनी डेयरी के निदेशक मंडल के सदस्य दीपक कुमार ने धरनार्थियों को संबोधित किया। अनिश्चितकालीन धरना में आज बखरी अनुमंडल के साथी धरना पर बैठे है। 6 जनवरी को मंझौल अनुमंडल के साथी धरना पर बैठेंगे। रात्रि में भी दर्जनों साथी धरना पर रहेंगे।

Share This Article