डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर में महागठबंधन द्वारा विभिन्न मांगों के समर्थन में आहुत बिहार बंद का प्रखंड क्षेत्र में मिलाजुला असर रहा। कार्यकर्ताओं द्वारा बेगूसराय संजात पथ को वीरपुर स्थित पुल चौक पर रोड को जाम कर नारेबाजी की। जिससे आवा गमन समेत सरकारी,गैर सरकारी काम काज ठप रहे।

इससे पूर्व वीरपुर बाजार की दुकानों, विद्यालय, सहित प्रखंड, अंचल, बैंक, आरटीपीएस कार्यालय आदि को बंद कराया गया। कार्यक्रम में सीपीआई के मनोज कुमार, चंद्रप्रकाश नारायण सिंह, पंसस रीता देवी, रामाश्रय पासवान, मो. खालिद, चन्दन सिंह,मुन्ना सिंह,कांग्रेस के धर्मराज सहनी, मो. अशरफ, पुरुषोत्तम झा,सीपीआईएम के पुलिस पासवान, विजय कुमार, राम शंकर यादव, राम नरेश, मोहम्मद इस्लाम, मुन्ना ठाकुर, राम वली सहनी,राजद के राजन कुमार, मो. हन्नान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट