डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय में भाकपा-माले ने गरीबों से जुड़े मांगों के समर्थन में आमरण-अनशन पांचवें दिन भी जारी है अनशन पर बैठे माले के प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, पप्पू यादव, अमरजीत पॉल, शिव प्रसाद गोपाल और मो० शमीम मंसूरी के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट जारी है।

आमरण-अनशन स्थल से अंचलाधिकारी उजियारपुर सहित अन्य भ्रष्ट अधिकारियों का अर्थी जूलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया।
माले कार्यकर्ताओं ने एजीएम और गोदाम के ठेकेदार पर कार्रवाई करने, उजियारपुर थाना से जुड़े मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने, पीएचडी विभाग द्वारा फर्जी कार्यों का लाखों रुपए निकासी की उच्चस्तरीय जांच कराने, सरकारी दर पर किसानों को रसायनिक खाद उपलब्ध कराने, बिजली विभाग में पोल-तार लगाने में अवैध वसूली पर रोक लगाने, दाखिल-खारिज और पट्टीदारों के जमाबंदी अलग करने में लाखों रुपए की उगाही करने पर रोक लगाने सहित दर्जनों मांगों को पूरा करने संबंधी नारा लगाते हुए संबंधित विभाग के सामने प्रदर्शन कर आरामील चौराहा पर अर्थी को मुखाग्नि देकर दहन किया गया।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट
