बीपीएससी परिक्षा में पेपर लीक को लेकर पप्पु यादव के आह्वान पर समस्तीपुर में बंद का असर,रेल का चक्का रहा जाम

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:70th B P S C री एग्जाम एवं परीक्षाओं में पेपर लीक की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर पप्पू यादव के द्वारा बिहार बन्द का एलान किया वही पप्पू यादव के समर्थकों ने समस्तीपुर में भी बिहार बन्द को लेकर सभी चौक को जाम कर दिया है और सभी बाज़ारो को बंद करवाया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

बीपीएससी परिक्षा में पेपर लीक को लेकर पप्पु यादव के आह्वान पर समस्तीपुर में बंद का असर,रेल का चक्का रहा जाम 2उनके समर्थकों ने रेल का चक्का जाम कर दिया है।सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट को भोला टॉकीज के पास 53A गुमटी के पास रोक कर परीक्षा रद्द और फिर से परीक्षा लेने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे है।वही रेल परिचालन पूरी तरह बाधित है।

बीपीएससी परिक्षा में पेपर लीक को लेकर पप्पु यादव के आह्वान पर समस्तीपुर में बंद का असर,रेल का चक्का रहा जाम 3वही रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।अगर सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में रेल पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Share This Article