डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-बांग्लादेश में दीपू रविदास की निर्मम हत्या के विरोध में बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया। मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री यूनुस खान का पुतला दहन किया।

इस अवसर पर बजरंग दल के संयोजक कुंदन कुमार ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोप लगाया कि दीपू रविदास की हत्या कट्टरपंथियों द्वारा की गई है। उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं और वहां की सरकार इस पर मूकदर्शक बनी हुई है। कुंदन कुमार ने आरोप लगाया कि हत्या के मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है और पुलिस द्वारा कथित तौर पर फर्जी तरीके से गिरफ्तार कर दीपू रविदास को हमलावरों के हवाले किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। आक्रोश मार्च के दौरान संगठन के नेताओं ने बांग्लादेश सरकार पर आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग भी की। बजरंग दल ने बांग्लादेश को खुली चुनौती दी है कि हम लोग दो-दो हाथ करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. बस मोदी सरकार से आदेश मिलने की जरूरत है.
डीएनबी भारत डेस्क
