डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदिया गांव स्थित ससुराल में दामाद द्वारा दो देशी कट्टे लहराते हुए फायरिंग का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

वीडियो के सामने आते ही बखरी थाना पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दामाद को ससुराल से गिरफ्तार कर उसे सरकारी ससुराल यानी जेल भेज दिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान डिक्सन यादव, पिता मंटून यादव, भिखारी घाट, अलौली थाना क्षेत्र के रूप में की गई है।
बताया गया कि आरोपी ससुराल में रहकर खुलेआम अवैध हथियारों के साथ फायरिंग कर रहा था और उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया गया, जिससे आम लोगों में भय का माहौल बन गया। इस दौरान थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद पुलिस ने तत्काल तकनीकी जांच कर आरोपी की पहचान सुनिश्चित की।

इसके बाद शुक्रवार की देर रात बखरी थाना क्षेत्र के बदिया गांव में छापेमारी कर आरोपी को उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन और फायरिंग न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि समाज में दहशत फैलाने का प्रयास भी है।
ऐसे मामलों में बखरी पुलिस की कार्रवाई आभी सख्ती से जारी रहेगी। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है और कानून के प्रति भरोसा मजबूत हुआ।
डीएनबी भारत डेस्क
