बेगूसराय: रील बनाने का जुनून पहुंचा जेल, रेलवे ट्रैक पर डांस करने वाली महिला और युवक गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में रील बनाने का जुनून अब जानलेवा बनता जा रहा है। सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज़ की चाहत में लोग नियम-कानून ही नहीं, अपनी जान तक को दांव पर लगाने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला सामने आया है बेगूसराय के लखमिनिया रेलवे स्टेशन से,जहां रेलवे ट्रैक को डांस फ्लोर समझ लिया गया।

- Sponsored Ads-

रील वायरल हुई और मामला सीधे आरपीएफ थाना और कोर्ट तक पहुंच गया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ,जिसमें लखमिनिया रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर एक महिला और एक युवक बेखौफ होकर डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं तीसरा युवक इस पूरे खतरनाक डांस को कैमरे में कैद कर रहा है। वीडियो सामने आते ही लोग हैरान रह गए। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ बेगूसराय हरकत में आई और जांच शुरू की।

बेगूसराय: रील बनाने का जुनून पहुंचा जेल, रेलवे ट्रैक पर डांस करने वाली महिला और युवक गिरफ्तार 2जांच में सामने आया कि डांस करने वाली महिला की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के हुसैना दियारा परमानंदपुर वार्ड-11 निवासी गोरेलाल महतो की पत्नी अरुणा देवी उर्फ रूबी कुमारी, उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं डांस में साथ देने वाला युवक किशनपुर दियारा वार्ड-7 निवासी अशोक साह का पुत्र गौरव कुमार, उम्र 23 वर्ष है। जबकि रील बनाने वाला युवक नीतीश कुमार बताया गया है। आरपीएफ की पूछताछ में महिला और युवक ने स्वीकार किया कि 28 दिसंबर 2025 को उन्होंने लखमिनिया स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर यह रील बनाई थी।

बेगूसराय: रील बनाने का जुनून पहुंचा जेल, रेलवे ट्रैक पर डांस करने वाली महिला और युवक गिरफ्तार 3इसके बाद आरपीएफ ने रेलवे क्षेत्र में अनाधिकृत प्रवेश, रेल संचालन में बाधा डालने और लापरवाहीपूर्वक रेलवे ट्रैक पर डांस कर वीडियो बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया। इसके बाद दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर रेल न्यायालय भेज दिया गया।इस संबंध में आरपीएफ पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि रील बनाना बुरा नहीं है, लेकिन रेलवे ट्रैक स्टेज नहीं होता। इस तरह की हरकत जानलेवा हो सकती है। लोग ऐसी गलती न करें।इस घटना के बाद आरपीएफ ने साफ संदेश दिया है कि सोशल मीडिया की सनक में रेलवे ट्रैक पर इस तरह की हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article