अपहरण की घटना के 12 घंटे के अन्दर अपहृत एवं फिरौती की रकम 40 हज़ार 5 सौ रुपए बरामद,2 गिरफ्तार, 4 निरुद्ध – भास्कर रंजन

DNB Bharat Desk

सदर डीएसपी-2 भास्कर रंजन ने गुरुवार को चकिया थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया कि अपहरण की एक घटना चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेन्द्र पुल स्टेशन के समीप 25 जून बुधवार की शाम करीब 6- 7 बजे के करीब घटित हुई है। घटना में अपहृत अंकित के परिजनों द्वारा 25 जून की रात करीब 11:30 बजे  चकिया थाना को घटना की सूचना दी गयी। घटना की सूचना पाते ही चकिया थाना पुलिस द्वारा तकनीकि सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए राजेन्द्र पुल के उस पार सीमावर्ती जिलों में हाथीदह थाना क्षेत्र के हथिदह स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप अहले सुबह करीब तीन-चार बजे के बीच अपहृत अंकित कुमार को सकुशल बरामद कर लिया और इस घटना में शामिल सभी छह अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया।

अपहरण की घटना के 12 घंटे के अन्दर अपहृत एवं फिरौती की रकम 40 हज़ार 5 सौ रुपए बरामद,2 गिरफ्तार, 4 निरुद्ध - भास्कर रंजन 2बरामदगी स्थल से एक टेंपू जब्त किया गया है और अपहर्ताओं के पास से 40 हजार पांच सौ रूपये नकद बरामद तथा पांच मोबाइल फोन सेट जब्त किया गया। सदर डीएसपी-2 श्री रंजन ने बताया कि इस घटना में टेंपू चालक कसहा निवासी गोरेलाल यादव के पुत्र विकास कुमार और एफसीआइ थाना क्षेत्र के बीहट निवासी नवीन सिंह के पुत्र सौरभ कुमार को गिरफ्तार तथा 4 को निरूद्ध किया गया है। समाचार प्रेषण तक पीड़ित अंकित कुमार के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी हुई थी। प्रेस वार्ता में सदर टू डीएसपी भास्कर रंजन के साथ जीरोमाइल सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार,चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी मौजूद थे। प्रेस वार्ता में मिली जानकारी अनुसार 25 जून की शाम चकिया थाना क्षेत्र में राजेन्द्र पुल स्टेशन पर पानी लेने ट्रेन से उतरे एक युवक को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया और मारपीट करते हुए अंजान जगह ले जाया गया।

- Sponsored Ads-

छोड़ने के एवज में पचास हजार की फिरौती की राशि मांग की गयी। 25 जून को अंकित कुमार ट्रेन से अलौली, खगड़िया निवासी अपने दोस्त प्रियांशु कुमार से मिलने उसके घर जा रहा था। इसी क्रम में राजेन्द्र पुल स्टेशन पर करीब छह-सात बजे के बीच पानी लेने उतरा था। उसी दौरान किसी ने पीछे से उसके सर पर वार किया। जब उसकी आंख खुली तो एक अंजान जगह पर पांच छह अज्ञात लोगों ने उसे घेर कर रखा हुआ था। उसके साथ मारपीट की जाने लगी और छोड़ने के एवज में उनलोगों के द्वारा पचास हजार रूपये देने की मांग की गयी। पीड़ित युवक ने अपने पिता से बात करके 46000 रूपया ऑनलाइन अपने खाता में ट्रांसफर करवाया। इसके बाद अपराधियों ने उसका एटीएम कार्ड लिया और मारपीट करते हुए एटीएम कार्ड के पिन नंबर की जानकारी लेकर पैसे की निकासी कर लिया गया।

अपहरण की घटना के 12 घंटे के अन्दर अपहृत एवं फिरौती की रकम 40 हज़ार 5 सौ रुपए बरामद,2 गिरफ्तार, 4 निरुद्ध - भास्कर रंजन 3मामले की सूचना पाते ही चकिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 12 घंटे के भीतर अपहृत को बरामद करते हुए इसमें शामिल छह लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। अपहृत युवक जहानाबाद जिला में घोसी थाना के सुकना बिगहा निवासी अरूण कुमार यादव के 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है। समाचार संकलन तक पीड़ित युवक जहानाबाद जिले में घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुकना बिगहा गांव निवासी अरुण कुमार यादव के 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई चल रही थी।

Share This Article