डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के गणेश चौक के पास बीते 3 जुलाई को हुए लूट मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए एक बदमाश को लूट के सामान व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती विदौलिया वार्ड संख्या-9 के हरिश्चंद्र राम के पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गई है।

आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसके गिरोह का सरगना सुभाष कुमार है, जो पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने सुभाष के घर से लूटा गया ट्रॉली बैग भी बरामद कर लिया है। फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।
बरामद सामान में उजला रंग का एक थान, लाल- काला रंग का धारीदार कपड़ा 30 फीट, छींटदार लुंगी 19 पीस, छींटदार साड़ी 3 पीस, काला रंग का टीशर्ट 1 पीस, भूरा रंग का फूल पैंट 1 पीस, उजला रंग का फूल शर्ट 2 पीस, अंडर बीयर 1 पीस, उजला रंग का गंजी 1 पीस, भूरा रंग का ट्राॅली बैग 1 पीस व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट