बेगूसराय के भगवानपुर में शराब कारोबारी ने किया पुलिस टीम पर हमला, कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज,चार आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भीठ गांव पुल के समीप शुक्रवार को अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में एक चौकीदार एवं 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमलावरों ने ईंट-पत्थर और गोलियां चलाकर पुलिस दल को निशाना बनाया।

इससे छापेमारी करने आई बीएसएफ के बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।इस संबंध में पिकेट प्रभारी अकरम खान ने थाने में कांड संख्या 316/ 25 दर्ज कराकर दर्जन भर से अधिक लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।इसके साथ ही 20 से 25 अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया है।देर रात 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।इसमें रामप्रीत राय, मनोज कुमार, काला देवी, ज्योति कुमारी शामिल है।साथ ही एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।प्राथमिकी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भीठ पुल के समीप अवैध शराब की बिक्री और सेवन किया जा रहा है।

बेगूसराय के भगवानपुर में शराब कारोबारी ने किया पुलिस टीम पर हमला, कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज,चार आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल 2इसी आधार पर नौला पिकेट प्रभारी अकरम खान के नेतृत्व में एक टीम छापेमारी के लिए वहां पहुंची थी।तो दो लड़का शराब बेच रहा था।पुलिस को देखते ही लोग इधर उधर भागने लगे।साथ ही शराब को नदी में फेक दिया गया।एक लड़का को खदेड़ कर पकड़ा गया।पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफिया के समर्थक द्वारा पुलिस को खदेड़ दिया गया। उसके बाद सड़क को जाम कर दिया गया। पुनः जब पुलिस पहुंची तो उसपर ईंट पत्थर से हमला किया गया। साथ ही फायरिंग भी की गई।पुलिस ने आत्मरक्षा में दो राउंड हवाई फायरिंग भी की।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय के भगवानपुर में शराब कारोबारी ने किया पुलिस टीम पर हमला, कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज,चार आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल 3उसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के थानों की पुलिस और बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण पाया। तेघड़ा एसडीपीओ कृष्ण कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article