वीरपुर में पत्नी से मजाक बर्दाश्त नहीं हुआ तो दोस्त ने 12 साल के भोला को मार डाला, 4 नाबालिग गिरफ्तार  

DNB Bharat Desk

थाना क्षेत्र के सरौंजा गांव से विगत 16 दिसंबर को 12 वर्षीय भोला कुमार को बहला फुसलाकर कर अपहरण कर गांव स्थित बहियार में ले जाकर निर्मम तरीके से भोला की हत्या कर गन्ने की खेत में फेंक देने में शामिल चार नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया है।

- Sponsored Ads-

इस संबंध में मृतक की मां ने वीरपुर थाना में गांव के ही अमर कुमार,प्रवीण कुमार सहित दो अन्य पर अपने पुत्र का अपहरण करने की एफआईआर दर्ज कराई थी।जिसके बाद से ही थानाध्यक्ष ने उक्त नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की।पूछताछ के दौरान ही गांव के उक्त दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उसकी हत्या कर मोहनपुर-सरौंजा बहियार स्थित एक गन्ने के खेत में शव को फेंक दिया है।उक्त आरोपियों के द्वारा बयान देते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया और पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया।उसके बाद तुरंत थानाध्यक्ष रबिन्द्र कुमार व एसआई ऋषिकेश भारद्वाज अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त करने लगे।

वीरपुर में पत्नी से मजाक बर्दाश्त नहीं हुआ तो दोस्त ने 12 साल के भोला को मार डाला, 4 नाबालिग गिरफ्तार   2ज्यादा दिन तक शव खेत में रहने से उससे तेज बदबू ।आ रही थी।पीड़ित परिजनों ने शव की शिनाख्त भोला कुमार के रूप में किया तो।पुलिस ने घटना में शामिल सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।जिसमें से सरौंजा निवासी अशोक तांती का 17 वर्षीय पुत्र अमर कुमार,प्रकाश तांती का 14 वर्षीय प्रवीण कुमार,शिवनंदन तांती का 15 वर्षीय पुत्र रघुवीर कुमार व अनील सहनी का 12 वर्षीय पुत्र देववरन कुमार शामिल था। जिसे पुलिस गिरफ्तार कर आगे कि कारवाई हेतु पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि पुछ ताछ के दौरान अमर कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी भोला से मजाक में कहीं कि भोला हो हम तोरा लेके भाग जाय छिओ आ दुनु गोटा ब्याह कैय लेवेय।

वीरपुर में पत्नी से मजाक बर्दाश्त नहीं हुआ तो दोस्त ने 12 साल के भोला को मार डाला, 4 नाबालिग गिरफ्तार   3जो हमें अच्छा नहीं लगा तो दो घंटा बाद भोला को गांव स्थित बहियार ले जाकर मार पिट किए उस से भी मन नहीं भरा तो गला दबा कर मार दिए। भोला मरा या नहीं मरा इसकी जानकारी के लिए फिर पानी में डुबाकर देखा। उसके बाद गन्ने की खेत में ले जाकर फेंक दिया। थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने यह भी बताया कि घटना में शामिल अन्य तीनों लड़कों ने भी अपनी अपनी संलिप्तता सुइकार करते हुए जो अमर बताया वहीं बताया है।

Share This Article