वीरेंद्र सिंह चौक लूटकांड का पुलिस ने किया त्वरित उद्भेदन.डीएसपी ने पीसी कर दी जानकारी.
डीएनबी भारत डेस्क

हरनौत थाना क्षेत्र के वीरेंद्र सिंह चौक के समीप हथियार के बल पर हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने घटना में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है,
जबकि लूटे गए सामान की भी बरामदगी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अज्ञात अपराधियों ने पीड़ित रोहित कुमार से हथियार दिखाकर करीब दो लाख रुपये नकद, एक कंप्यूटर सहित अन्य कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान लूट लिया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम ने तकनीकी अनुसंधान और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर लूटे गए सामान की बरामदगी कर ली गई है।
वहीं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, हथियार और नकद राशि की बरामदगी को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही इस लूटकांड से जुड़ी सभी जानकारियों का पूर्ण खुलासा कर दिया जाएगा।
डीएनबी भारत डेस्क