तीन पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, 25 हजार, आभूषण बरामद ।
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा पुलिस ने अस्थावाँ, हरनौत और बेन थाना क्षेत्रों में हुई तीन बड़ी लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए गिरोह के 9 शातिर अपराधियों को धोबी बीघा गांव से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके पास से लूटी गई आभूषण 25 हजार नगद, तीन हथियार, पांच जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल वाहन बरामद किया है,17 जुलाई को अस्थावाँ के जंगीपुर गांव, 14/15 जुलाई को हरनौत के सद्भावनगर और 2/3 जुलाई को बेन के बड़ी आट गांव में इस गिरोह ने हथियार के बल पर लूटपाट की थी।
तकनीकी जांच और छापेमारी के बाद गिरोह को पकड़ा गया।गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। पूछताछ में पता चला कि कुछ सदस्य पहले इन इलाकों में किराये पर रहकर पेंटिंग का काम करते थे और घरों को निशाना बनाते थे, जबकि अन्य सदस्य बर्तन बेचने के बहाने रेकी करते थे। सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।
डीएनबी भारत डेस्क